5वां श्रीश्याम महोत्सव आज से
5वां श्रीश्याम महोत्सव आज से
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
चिराना : श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति के तत्त्वावधान में 9 और 10 फरवरी को 2 दिवसीय धार्मिक आयोजन आयोजित होगा। 9 फरवरी को सुबह सवा 9 बजे सीकर रोड स्थित गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी। 10 फरवरी को शाम सवा 8 बजे गायत्री मंदिर के सामने भजन संध्या होगी, जिसमें दिल्ली के शिवम शर्मा, गाजियाबाद की काजल पांचाल और नोएडा के नेमीचंद शर्मा भजन प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान छप्पन भोग की झांकी, ज्योत इत्र वर्षा और पुष्प वर्षा भी की जाएगी।