[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिव्यांग बच्चो को विधानसभा का करवाया भ्रमण ओर कहा बच्चों में संसदीय परंपराओं का ज्ञान जरूरी : विधायक हरलाल सहारण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दिव्यांग बच्चो को विधानसभा का करवाया भ्रमण ओर कहा बच्चों में संसदीय परंपराओं का ज्ञान जरूरी : विधायक हरलाल सहारण

दिव्यांग बच्चो को विधानसभा का करवाया भ्रमण ओर कहा बच्चों में संसदीय परंपराओं का ज्ञान जरूरी : विधायक हरलाल सहारण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय से गए 110 दिव्यांग बच्चों एवं स्टाफ के सदस्यों को राजस्थान विधानसभा का भ्रमण करवाया एवं राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई दिखाई। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने उपस्थित सभी दिव्यांग विद्यार्थियों का विधानसभा में स्वागत करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और उनके अंदर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियां उनके सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक होती है । उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है हमारे देश के लोग लोकतंत्र के प्रति सकारात्मक भाव रखते हैं बच्चों में लोकतंत्र की जानकारी के लिए उन्हें बचपन से ही इस प्रकार की संसदीय परंपराओं से जानकारी करवाई जाए तो उनमें लोकतंत्र के प्रति जानकारी और बढ़ेगी उन्होंने शिक्षा विभाग के द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों के लिए अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके इन प्रयासों से इन बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा वही हमारी संसदीय परंपराओं की जानकारी इनको होगी क्योंकि यह देश के भावी नागरिक है और इनसे ही हमारा लोकतंत्र मजबूत व स्वस्थ बनेगा।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विधानसभा की कार्यवाही देखी । इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने बच्चों की अनेक जिज्ञासाओं का समाधान किया। गौरतलब है कि दिव्यांग बच्चे एक्सपोजर राजस्थान के तहत दो दिवसीय जयपुर यात्रा के लिए गए थे।

Related Articles