सीकर रोडवेज बस डिपो में कर्मचारियों का प्रदर्शन:बोले- समय पर वेतन और पेंशन नहीं मिल रही, नारेबाजी की
सीकर रोडवेज बस डिपो में कर्मचारियों का प्रदर्शन:बोले- समय पर वेतन और पेंशन नहीं मिल रही, नारेबाजी की

सीकर : राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन व आरएसआरटीसी रिटायर्ड संगठन के कर्मचारियों ने सीकर रोडवेज बस डिपो में अनेक मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने मुख्य प्रबंधक को रोडवेज प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर पिछले दो माह का बकाया वेतन व पेंशन भुगतान करने की मांग की गई।
कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारियों को प्रत्येक महीने समय पर वेतन व पेंशन दी जाए। पिछले लंबे समय से रोडवेज कर्मचारी विभाग के उच्च अधिकारियों से समय पर वेतन व पेंशन देने की मांग कर रहे हैं। मांगों को लेकर पहले कई बार कर्मचारी संगठनों में विभाग के अधिकारियों के बीच समझौते भी हो चुके है लेकिन आज तक समय पर कर्मचारियों को वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
रोडवेज यूनियन एटक के प्रदेश सचिव प्रभुदयाल बाजिया ने बताया कि राजस्थान रोडवेज में सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से वेतन और पेंशन का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। अब तीसरा महीना भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय से जो कर्मचारियों का वेतन व पेंशन आ रही है उसे भी लेट दिया जा रहा है। यह सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारियों की मुख्य समस्या है।