नगर पालिका बनाने की मांग:छापोली के ग्रामीणों ने धरना देकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, कहा- सभी मापदंड पूरे हो रहे
नगर पालिका बनाने की मांग:छापोली के ग्रामीणों ने धरना देकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, कहा- सभी मापदंड पूरे हो रहे
उदयपुरवाटी : छापोली के ग्रामीणों ने सोमवार को उपखंड कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना देकर अपनी क्षेत्र को नगर पालिका का दर्जा दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। धरने में शामिल वक्ताओं ने बताया कि छापोली कस्बा नगर पालिका बनने के सभी मापदंड पूरे करता है। यह उदयपुरवाटी की सबसे बड़ी पंचायत है और खनन विभाग को तहसील में सर्वाधिक राजस्व इसी क्षेत्र से प्राप्त होता है। क्षेत्र में पर्यटन स्थल कदम कुंड के साथ 15 क्रेशर यूनिट भी स्थापित हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि राजनीतिक उपेक्षा के कारण पिछले 10 वर्षों से नगर पालिका का दर्जा नहीं मिल पाया है, जबकि ग्राम सभा में इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है। धरने में हंसराज कबीर, प्रवीण मिश्रा, किशोरी लाल सैनी, विक्रम सैनी समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए। इसके अलावा बनवारी सैनी, मुकेश टेलर, उपसरपंच राकेश सैनी, विजेंद्र वर्मा, आमीन अली, सलीम अली और मुमताज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।