नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथग्रहण सामारोह एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया
नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथग्रहण सामारोह एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
रतनगढ़ : कोर्ट परिसर स्थित अभिभाषक संघ, रतनगढ़ का नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण सामारोह एवं वरिष्ठ अधिवक्ता व कार्यकारिणी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया l कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार राजकुमार रिणवा, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बागड़वा, रमेश चंद्र इन्दौरिया वरिष्ठ काग्रेस नेता, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हेमन्त सारस्वत, चूरू बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र सैनी, नवनियुक्ति आर.जे.एस. मोहीत स्वामी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुमेरसिंह गुड्डा,वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र चोटिया, अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनीष शर्मा मंचस्थ थे l
कार्यक्रम में मंचासीन स्वागत वरिष्ठ अधिवक्ता कमलकांत शर्मा द्वारा किया गया बार अध्यक्ष मनीष शर्मा ने रतनगढ़ में मिनी सचिवालय की मांग रखी ताकि आम जनता को दुविधा ना हो क्योंकि कोर्ट परिसर न्यायालय ओर तहसील व उपखण्ड कार्यालय अलग अलग स्थान पर जाने की चर्चा सुर्खियों में होने से आम नागरिक के साथ साथ अधिवक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पुरोहीत एडवोकेट एव टैक्स बार के अध्यक्ष मोहन लाल महर्षि एवं अपर लोक अभियोजक डॉ. जयाकान्त बीवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान में माणक चन्द जोशी, टेकचन्द्र कटारिया, घनश्याम सोनी, रामावतार पारीक, देवेन्द्र कुमार चोटीया, कमलकान्त शर्मा, सतीश मारू एवं सुमेर सिंह शेखावत का सम्मान किया गया।
इस मौके पर महासचिव निरंजन चौहान, उपाध्यक्ष खेमाराम प्रजापत, सचिव गोविन्द कठोड़, कोषाध्यक्ष हरीश जसेल, पुस्तकालयध्यक्ष कांता स्वामी, निर्वाचित एवं मनोनीत कार्यकारणी सदस्य एवं सलाहकार समिति सदस्यों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर भवरलाल प्रजापत, मनीष चीनिया, महेन्द्र सैनी, नितेश कान्हा तामडायत, बजरंग लाल गुर्जर, जगदीश शर्मा,रामोतार ठठेरा, निर्मल बुढाढरा, गौतम नाथोलिया,पंकज मंडार, करणी सिंह, परमानंद भामू, संजय कटारिया, निराणराम बीस्सु, मघनाथ सिद्ध, अश्वनी कुमार माली, देवी सिंह राजपुरोहित, रजा मुराद, हरीश जसेल, सुभाष दईया, सुरेंद्र जयसवाल, महिपाल सिंह, रमेश पारीक, भरत कोका, सुमन सोनू जांगिड़, आदित्य पोद्दार सहित, भरत सुरोलिया अधिवक्ता उपस्थित रहे।