[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बजट – 2025 विश्व में टूरिज्म हब के लिए भारत की रखेगा नींव -डॉ नयन प्रकाश गाँधी युवा मैनेजमेंट विश्लेषक कोटा राजस्थान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बजट – 2025 विश्व में टूरिज्म हब के लिए भारत की रखेगा नींव -डॉ नयन प्रकाश गाँधी युवा मैनेजमेंट विश्लेषक कोटा राजस्थान

बजट - 2025 विश्व में टूरिज्म हब के लिए भारत की रखेगा नींव -डॉ नयन प्रकाश गाँधी युवा मैनेजमेंट विश्लेषक कोटा राजस्थान

कोटा : हाल ही में देख गया है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में पर्यटन विकास उन्नयन हेतु कई घोषनाए की है ,जो भारत जैसे सर्वाधिक युवा जनसंख्या वाले देश हेतु पर्यटन में अपार सम्भावनाओ के रूप में उभरने वाला है ,अब भारत देश हर एक दिशा में चहु और टूरिज्म क्षेत्र नई सभावनाये लाने हेतु देदीप्यमान संम्भावनाओ के साथ तैयार है .अब शीर्ष पचास पर्यटन स्थलों को चिन्हांकित कर राज्य सरकारों के सहयोग से विकसित किया जा सकेगा . हील इन इण्डिया पहल के तहत भारत देश में मेडिकल टूरिज्म पर चरम स्तर पर कार्य किया जा सकेगा अब भारत एक वैश्विक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उभरेगा .यही नहीं मुद्रा लोन योजना को बढ़ावा देने से टूरिज्म क्षेत्र में छोटे युवा उद्यमियो हेतु भी स्वरोजगार के स्रोत बढ़ेंगे वही बड़े होटल उद्योगों को यूनिफाइड तरीके से इंटीग्रेटेड समायोजित करने की योजना भारतीय होटल इंडस्ट्री जो कोरोना काल में सबसे निचले स्तर पर गिर गयी थी इस बजट से उसे ऊपर उठाने का कार्य सम्भव होगा .वास्तव में कुल मिलाकर केंद्रीय बजट 2025 भारत के पर्यटन क्षेत्र को उच्चतम विकास की और अग्रसर करेगा और युवा रोजगार के साधन भी इस और बड़ी तेजी से हर वर्ग को प्राप्त होंगे एवं स्थानीय रूप से आसपास के पर्यटन से संलग्न क्षेत्रो एवं सम्बन्धित राज्य सरकार को इसका विशेष लाभ होगा जो आर्थिक अर्थव्यवस्था हेतु मील का पत्थर साबित होगा।

Related Articles