[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में 113 RAS अधिकारियों का तबादला:नीमकाथाना में राजवीर यादव और मुकेश चौधरी को खेतड़ी में लगाया एसडीएम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

राजस्थान में 113 RAS अधिकारियों का तबादला:नीमकाथाना में राजवीर यादव और मुकेश चौधरी को खेतड़ी में लगाया एसडीएम

राजस्थान में 113 RAS अधिकारियों का तबादला:नीमकाथाना में राजवीर यादव और मुकेश चौधरी को खेतड़ी में लगाया एसडीएम

नीमकाथाना : राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने देर रात 113 RAS अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इस फेरबदल में नीमकाथाना के नए एसडीएम के रूप में राजवीर यादव को नियुक्त किया गया है, जबकि वर्तमान एसडीएम मुकेश चौधरी को खेतड़ी स्थानांतरित किया गया है।

राजवीर यादव के लिए यह नीमकाथाना की वापसी है। पांच महीने पहले उन्हें नीमकाथाना से मंडरायल (करौली) स्थानांतरित किया गया था, फिर वहां से नेछवा (सीकर) भेजा गया। अब उन्हें पुनः नीमकाथाना का एसडीएम बनाया गया है। मुकेश चौधरी को खेतड़ी भेजा गया है, जहां एसडीएम का पद काफी समय से रिक्त चल रहा था।

नए एसडीएम राजवीर यादव ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि वे राजस्व विभाग के लंबित मामलों को निपटाने पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया। साथ ही, उन्होंने सरकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और पुरानी फाइलों के निस्तारण को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारियों में शामिल किया है।

Related Articles