सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल
सवाल – किस देश ने दुनिया का पहला ‘डीपसी रडार’ विकसित किया है
जवाब – चीन
सवाल – हाल ही में हुई ‘विश्व आर्थिक मंच’ की 55वीं वार्षिक बैठक का विषय था
जवाब – बुद्धिमान युग के लिए सहयोग
सवाल – हाल ही किसने ‘मेक्सिको की खाड़ी’ का नाम बदलकर ‘अमेरिका की खड़ी’ करने की घोषणा की है
जवाब – गूगल मैप्स
सवाल – बाड़मेर के कानन मेले का मुख्य आकर्षण क्या है
जवाब – गेर नृत्य
सवाल – भव्य जैन मंदिर सातबीस देवरी किस जिले में स्थित है
जवाब – चित्तौड़गढ़
सवाल – तमिल साहित्य ‘शिलप्पदिकारम’ के रचयिता कौन हैं
जवाब – इलांगो
सवाल – पांड्य वंश की राजधानी कहां थी
जवाब – मदुरै