खबर का हुआ असर : पीड़ित को मिला अपना आशियाना, आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार
सिंघाना पुलिस ने सुदखोर उमाशंकर जालान को किया गिरफ्तार

सिंघाना : बीते रोज जनमानस शेखावाटी न्यूज़ में “सूदखोरों से परेशान परिवार, ठण्ड में बाहर खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर” शीर्षक से खबर प्रकाशित की जनमानस शेखावाटी के यूट्यूब पेज़ पर इस घटना का वीडियो प्रसारित जिसका असर आज देखने को मिला सिंघाना कस्बे में अवैध सूदखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कर्ज में डूबे एक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया। पुलिस ने सुदखोर उमाशंकर जालान (55) निवासी वार्ड नंबर 14, सिंघाना को गिरफ्तार किया, जो वर्षों से जरूरतमंद लोगों को मोटे ब्याज पर पैसे उधार देकर उनका शोषण कर रहा था।
दरसल हुक्मा की ढाणी तन सिंघाना निवासी सुशील जांगिड़ अपनी पत्नी, दो बच्चों और वृद्ध मां के साथ कई दिनों से घर के बाहर खुले में सोने को मजबूर था। क्योंकि उनका घर जबरन कब्जे में ले लिया गया था, जबकि सुशील का कहना है कि उसने पूरी रकम ब्याज सहित चुका दी थी। इसके बावजूद, सूदखोर उमाशंकर जालान ने उन्हें डराकर अतिरिक्त पैसे की मांग की और घर से बाहर निकाल दिया। परेशान होकर परिवार ने आत्महत्या की धमकी दी, लेकिन जनमानस शेखावाटी न्यूज़ ने उनकी आवाज उठाई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

परिवादी सुशील जांगीड़ ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसने उमाशंकर जालान से 4 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे वह ब्याज सहित चुका चुका था। बावजूद इसके, उमाशंकर ने अतिरिक्त ब्याज की मांग करते हुए सुशील जांगीड़ और उसके परिवार को घर से बाहर निकाल दिया तथा उनके घर पर ताला लगा दिया। इसके चलते पीड़ित परिवार को पूरी रात खुले आसमान के नीचे बितानी पड़ी।
पुलिस कार्यवाही
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामसिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया। पूछताछ के दौरान उमाशंकर ने दावा किया कि मकान उसके नाम पर है, लेकिन जब उससे कागजात मांगे गए, तो वह दिखाने में असमर्थ रहा। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जानकारी मिली है कि उमाशंकर लंबे समय से गरीब तबके के लोगों को ऊँचे ब्याज दर पर कर्ज देकर उनका शोषण कर रहा था। पुलिस अब अन्य पीड़ितों की शिकायतों की भी जांच कर रही है। वर्तमान स्थिति- गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को वापस उनके घर में प्रवेश दिलाया। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और अन्य पीड़ितों को भी सामने आने की अपील की गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि किसी भी व्यक्ति का अवैध रूप से शोषण नहीं होने दिया जाएगा।
पीड़ित ने थानाधिकारी को दिया धन्यवाद
अपना घर पाकर पीड़ित का चेहरा खिल उठा उसकी आंखो से खुशी आंसू निकाल पड़े । पीड़ित और पीड़ित के परिवार ने सिंघाना थानाधिकारी राम सिंह यादव को दुआ के साथ धन्यवाद दिया।

भाजपा नेता विकास भालोठिया पीड़ित सुशील जांगिड़ के घर पहुंचे
मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास भालोठिया पीड़ित सुशील जांगिड़ के घर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली और भालोटिया ने पीड़ित को विश्वास दिलाया की उसकी हर प्रकार की कानूनी मदद की जाएगी। आश्वासन पाकर पीड़ित की आंखो से आंखो से आंसू निकाल पड़े। पीड़ित ने भाजपा नेता विकास भालोटिया को धन्यवाद दिया।
पीड़ित परिवार ने जनमानस शेखावाटी न्यूज़ को दिया धन्यवाद
पीड़ित सुशील जांगिड़ ने जनमानस शेखावाटी न्यूज़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि उसने उच्च अधिकारियों और कई प्रभावशाली लोगों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जनमानस शेखावाटी ने हमारी पीड़ा को उजागर कर हमें न्याय दिलाया है। अब हमें अपना घर वापस मिल गया। हम सुकून से हमारे घर में रह सकेंगे।
डराकर मांग रहा था अतिरिक्त पैसा
हुक्मा की ढाणी तन सिंघाना निवासी पीड़ित सुशील जांगिड़ ने सूदखोर सिंघाना निवासी उमाशंकर जालान के खिलाफ पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में बताया गया था कि सूदखोर उमाशंकर जालान से 4 लाख रुपए उधार लिए थे, जो ब्याज सहित लौटा दिए। इसकी ऐवज में सूदखोर ने उनसे दो खाली स्टाम्प पेपर 5 चेक व उसके गवाह धर्मेन्द्र के भी 5 चेक व खाली कागजात पर हस्ताक्षर करवाए थे। आरोपी को ब्याज सहित रुपए देने के बावजूद भी वह उनके दस्तावेज नहीं लौटा रहा है। उन्हीं का डर दिखाकर और पैसे वसूलना चाहता है। जब सुशील जांगिड़ ने अतिरिक्त रकम देने से इनकार किया तो सूदखोर जालान ने उसके घर को जबरदस्ती कब्जा कर लिया तथा घर के मैनगेट पर ताला लगा दिया।
पुलिस ने मांगे कागजात तो आवेश में आया सुदखोर, परिवादी से भी उलझा
जनमानस शेखावाटी न्यूज़ में गुरुवार के अंक में “सूदखोरों से परेशान परिवार, ठण्ड में बाहर खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर” शीर्षक से खबर प्रकाशित की जनमानस शेखावाटी के यूट्यूब पेज़ पर इस घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। सिंघाना थानाधिकारी रामसिंह यादव ने मामले को गंभीरता से लिया और पीड़ित सुशील जांगिड़ को थाने बुलाकर पूरी जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने सूदखोर उमाशंकर जालान को बुलाया। जालान ने दावा किया कि उसने घर को खरीद लिया है, लेकिन पुलिस ने कागजात मांगे तो वह दिखा नहीं पाया बल्कि आवेश में आ गया। वह ऊंची आवाज में बात करने लगा, परिवादी से भी उलझ पड़ा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी उमाशंकर जालान को गिरफ्तार कर लिया।
इनका कहना है
आरोपी सूदखोर उमाशंकर जालान ने पुलिस को कोई कागजात नहीं दिखाए बल्कि पूछताछ के दौरान ही वह आवेश में आ गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
रामसिंह यादव, थानाधिकारी सिंघाना
देखिये विडियो :