मेहरादासी में हुई रात्रि चौपाल : जिला कलेक्टर रामावतार मीणा एवं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

झुंझुनूं : जिले की मंडावा पंचायत समिति की मेहरादासी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा एवं जिला प्रमुख हर्षनी कुलहरि ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव में जाकर वहां की समस्याओं से रूबरू होकर उन समस्याओं का समाधान हो। उन्होंने मंडावा एसडीएम मुनेश कुमारी को निर्देश दिए कि एक पखवाड़े में यहां प्राप्त सभी समस्याओं का समाधान करवाएं।
चौपाल में आवारा पशुओं के लिए ग्राम पंचायत में ही गौशाला की स्वीकृति के प्रस्ताव भिजवाने हेतु पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि ने ग्रामीणों की समस्याओं को साधारण सभा की बैठक के माध्यम से भी निस्तारित करवाने की बात कही।
रात्रि चौपाल के दौरान कुल 31 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याएं शामिल थीं। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर मीणा को गांव के गौरव पथ पर पानी निकासी, डिग्गी की मरम्मत करने, विद्युत लाइन शिफ्ट करने, विकलांग कर्मवीर को रोजगार के लिए ऋण का आवेदन करवाने सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया।
रात्रि चौपाल में जिला परिषद के सीईओ कैलाश चंद्र, मंडावा एसडीएम मुनेश कुमारी, मंडावा विकास अधिकारी अमित चौधरी, सरपंच ओमप्रकाश मोगा सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।