प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगों का कर रही सम्मान : सहारण
मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत जिले के 42 दिव्यांगजनों को वितरित की स्कूटी, विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, प्रधान दीपचंद राहड़ सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : प्रदेश सरकार बजट 2024-25 की घोषणा की अनुपालना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना अन्तर्गत जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत जिले के 42 दिव्यांगजनों स्कूटी वितरित की गई। कार्यक्रम विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, प्रधान दीपचन्द राहड़, विक्रम सिंह कोटवाद, दीनदयाल सैनी, एसजेईडी उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विधायक सहारण ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व कर प्रदेश सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के दिव्यांगों का सम्मान कर रही है। प्रदेश सरकार अपने जनहितैषी निर्णयों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग को मुख्याधारा में जोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है।
उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी दिव्यांग आवश्यक सहायक अंग उपकरण से वंचित नहीं रहेगा। प्रदेश सरकार व स्थानीय शासन प्रशासन के सम्मिलित प्रयासों से प्रत्येक वंचित व जरूरतमंद की आवश्यकताओं को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे।
जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी संवेदनशीलता से दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया है।
प्रधान दीपचन्द राहड़ ने कहा कि विभागीय योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को समुचित लाभ मिले। इस दौरान विक्रम सिंह कोटवाद व दीनदयाल सैनी ने भी विचार व्यक्त किए। विभाग उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी लाखनसिंह बीका, छात्रावास अधीक्षक चन्द्रावती, संदीप झाझड़िया, वरिष्ठ सहायक मनीष जाखड़, कनिष्ठ सहायक पवन कुमार थालोड़, दिनेश् पूनियां सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व दिव्यांगजन व छात्रावास की छात्राएं उपस्थित रहीं। संचालन व्याख्याता मुकेश शर्मा ने किया।