मेंहाडा में 27 वीं विशाल फुटबाल प्रतियोगिता 4 फरवरी को
मेंहाडा में 27 वीं विशाल फुटबाल प्रतियोगिता 4 फरवरी को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : शहीद हवलदार कमलेश गुर्जर युवा मंडल मेंहाडा गुर्जरवास के सौजन्य से 4 फरवरी को 27 वीं विशाल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर होंगे।अध्यक्षता महेश चंदेला करेंगे। विशिष्ट अतिथि क्षितिज चौधरी (मानूजी) होंगे। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 81 हजार रुपए नगद उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए नगद तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर 1600 मीटर 400 मीटर व 100 मीटर की पुरुष दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता की एंट्री फीस मात्र 1रुपए रखी गई है।