विधवा महिला से जेठ ने किया रेप का प्रयास:शराब के नशे में घर में घुसा, पीड़िता के चिल्लाने पर बच्चे पहुंचे तो भागा
विधवा महिला से जेठ ने किया रेप का प्रयास:शराब के नशे में घर में घुसा, पीड़िता के चिल्लाने पर बच्चे पहुंचे तो भागा
चूरू : चूरू में एक विधवा महिला के साथ उसके जेठ ने रेप का प्रयास किया। पीड़िता के चिल्लाने पर उसके बच्चे मौके पर पहुंच गए और मां को बचाया। पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार 30 वर्षीय पीड़िता अपने छह बच्चों के साथ रहती है। 26 जनवरी को रात साढ़े नौ बजे आरोपी जेठ शराब के नशे में धुत होकर पीड़िता के घर में जबरन घुस गया। उसने बुरी नीयत से महिला को पकड़कर कमरे में ले जाने का प्रयास किया और अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़िता के चिल्लाने पर उसके बच्चे मौके पर पहुंच गए और मां को बचाया।
बच्चों के आ जाने के बाद आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और गालियां दीं। जाते समय उसने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो वह महिला और उसके बच्चों को जान से मार देगा। पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।