सीकर से नागौर के खरनाल तेजाजी मंदिर तक दौड़ शुरू:युवाओं को नशे से दूर और फिट रहने का देंगे संदेश, 29 जनवरी को होगा समापन
सीकर से नागौर के खरनाल तेजाजी मंदिर तक दौड़ शुरू:युवाओं को नशे से दूर और फिट रहने का देंगे संदेश, 29 जनवरी को होगा समापन

सीकर : युवाओं को नशे की लत से दूर रखने और फिट रहने का संदेश देने के लिए आज सीकर से खरनाल तेजाजी मंदिर दौड़ शुरू हुई है। इसमें सीकर के पवन ढाका सहित कई धावक हिस्सा ले रहे हैं। 29 जनवरी को दौड़ का समापन खरनाल में होगा।
सीकर के धावक पवन ढाका ने बताया कि सीकर से नागौर के खरनाल में स्थित तेजाजी मंदिर तक उनकी दौड़ रहेगी। जिसमें ओम, राम जाखड़, सुरेश खोखर भी उनके साथ दौड़ेंगे। इसके अलावा कुछ साथी साइकिल से भी खरनाल पहुंचेंगे। जिनमें फूल जांगिड़, अविनाश, रामपाल सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
ढाका ने बताया कि उनकी इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य यही है कि वर्तमान में जो युवा नशे की जद में हैं। वे उससे बाहर निकलें और अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक हों। रोजाना रनिंग और एक्सरसाइज करें।
बता दें कि पवन ढाका सीकर के धावक हैं। जो लद्दाख सहित कई इलाकों में होने वाली मैराथन में भी हिस्सा ले चुके हैं। ढाका ने बताया कि उनके साथ आज दौड़ में शामिल होने वाले सभी लोग और वह खुद रोजाना करीब 10 किलोमीटर से ज्यादा की दौड़ लगाते हैं।
ढाका ने बताया कि सीकर के स्मृति से उनका स्टार्टिंग पॉइंट रहा। जहां से खरनाल का तेजाजी मंदिर करीब 200 किलोमीटर से ज्यादा दूर है। धावकों ने 29 जनवरी को खरनाल पहुंचने का टारगेट रखा है। हालांकि शरीर को रेस्ट देने के लिए वह बीच-बीच में रुकेंगे।