[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में नहीं चल रहे 10 रुपए के सिक्के:ग्राहक परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान; 1 से लेकर 5 रुपए के सिक्के धड़ल्ले से ले रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में नहीं चल रहे 10 रुपए के सिक्के:ग्राहक परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान; 1 से लेकर 5 रुपए के सिक्के धड़ल्ले से ले रहे

झुंझुनूं में नहीं चल रहे 10 रुपए के सिक्के:ग्राहक परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान; 1 से लेकर 5 रुपए के सिक्के धड़ल्ले से ले रहे

झुंझुनूं : झुंझुनूं में आप दस रुपए का सिक्का नहीं चला सकते। अगर आपके पास एक रुपए से लेकर पांच रुपए तक के सिक्के हैं तो बेझिझक चलाइये। लेकिन अगर दस रुपए का सिक्का है तो उसे जेब में डाले रखिए, वह नहीं चलेगा। क्यों नहीं चलेगा, इसका कारण भी आपको कोई नहीं बताएगा। केवल झुंझुनूं में ही नहीं बल्कि सीकर, व चूरू में भी 10 के सिक्के पर अघोषित पाबंदी है।

व्यापारी, ऑटो, बस, पेट्रोल पंप, चाय-थड़ी, ठेले, सब्जीवाले समेत अन्य सभी 10 रुपए का सिक्का लेने से मना कर रहे हैं। जबकि जयपुर समेत बाकी शहरों में दस सिक्का आसानी से चल रहा है।

कई सालों से नहीं चल रहा है सिक्का

जिले में कई सालों से 10 रुपए के सिक्कों का लेनदेन बंद है। जिले में बाहर से आने वाले लोग दस रुपए का सिक्का दुकानदार समेत किसी अन्य को देते हैं तो उन्हें मना कर दिया जाता है।

झुंझुनूं शहर के दुकानदार राजेश कुमार बताते हैं कि जब ग्राहक ही दस का सिक्का नहीं लेता है तो उनसे कौन लेगा। ताल के व्यापारी कृष्ण व सब्जी विक्रेता शरीफ बताते हैं कि यहां पर दस रुपए का ना कोई सिक्का लेता है और ना ही देता है।

लीड बैंक के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया की दस रुपए के सिक्के के लेन-देन के लिए कोई मना नहीं कर सकता है। रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए दस रुपए के सभी प्रकार के सिक्के चलन में हैं। चाहे झुंझुनूं हो या फिर कहीं दूसरी जगह सभी जगह दस रुपए के सिक्के पर कोई पाबंदी नहीं है।

यह आरबीआई की गाइडलाइन

रिजर्व बैंक ने बैंकों में सिक्के जमा करने की सीमा तय नहीं की। हालांकि सिक्का अधिनियम 2011 की धारा 6 (1) के अनुसार किसी भी मूल्य वर्ग के सिक्के एक रुपए से कम नहीं होने चाहिए व कुल एक हजार रुपए तक के भुगतान के लिए वैध रहेंगे। कोई भी व्यापारी 10 का सिक्का लेने से मना करे तो उसका वीडियो बनाकर जिला प्रशासन को भेजा जा सकता है।

उस पर भारतीय मुद्रा का अपमान का मुकदमा दर्ज हो सकता है। कोई भी भारतीय मुद्रा को लेने से मना नहीं कर सकता है।

Related Articles