केसीसी प्रोजेक्ट के सौजन्य से मनाया गया गणतंत्र दिवस, केसीसी यूनिट हेड जीडी गुप्ता ने किया ध्वजा रोहण
केसीसी प्रोजेक्ट के सौजन्य से मनाया गया गणतंत्र दिवस, केसीसी यूनिट हेड जीडी गुप्ता ने किया ध्वजा रोहण
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot-2025-01-26-214916.png?v=1737952168)
खेतड़ी नगर : केसीसी के नेहरू मैदान में रविवार को 76वां गणतंत्रत दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता थे जबकी अध्यक्षता महिला समाज अध्यक्ष रीना गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एस गुहा ने सीएमडी घनश्यामदास शर्मा का संदेश पढ़ा। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि कुछ माह पूर्व कोलिहान खदान में हुए हादसे के कारण अभी तक प्रोडेक्शन शुरू नही हुआ लेकिन जल्द ही कोलिहान खदान में प्रोडेक्शन शुरू होने लग जाएंगा। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया, इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों ने परेड़ में प्रथम स्थान पर आने वाले बच्चों व विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा, एस शिवदर्शी, सजू सी सेम, मयूख चटर्जी, वीके इंद्रा, ऑफिर्सस एसोशिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, केसीएमएस महामंत्री श्यामलाल सैनी, अध्यक्ष रामलाल वर्मा, एसएम अली, राहूल रॉय सिन्हा, डा. गोपाल राठी, विपिन शर्मा, ऋचा भटनागर, भुपेश बंबोरिया, डा. सुजिता, डा. दिपीका खुराना, नागेश राजपूरोहिता आदि मौजूद थे।