तोगड़ा कलां स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रधान ने दी ट्यूबवैल की सौगात
तोगड़ा कलां स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रधान ने दी ट्यूबवैल की सौगात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : तोगड़ा कलां स्थित शहीद केशरदेव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव प्रधान दिनेश सुंडा के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान ने स्कूल परिसर में ट्यूबवैल बनाने की घोषणा की, जिसकी लागत साढ़े चार लाख रुपए होगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने की बात की। समारोह में सरपंच निशा संजीव सिहाग, पूर्व प्राचार्य गोवर्धन, और अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बालिका सॉफ्टबॉल में जिला स्तर पर तीसरे स्थान पर रही खिलाड़ियों का सम्मान किया गया, और कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को भी सम्मानित किया गया।