मस्जिद परिसर में बने कमरों में चोरी:सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, नगदी समेत हजारों रूपए का कपड़ा ले गया
मस्जिद परिसर में बने कमरों में चोरी:सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, नगदी समेत हजारों रूपए का कपड़ा ले गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक अज्ञात व्यक्ति दिनदहाड़े मस्जिद परिसर में बने कमरों का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गया। इन कमरों में किराएदार रहते है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति मस्जिद परिसर में घुसकर सामान चोरी कर ले जाते हुए नजर आ रहा है। घटना 23 जनवरी की सुबह साढ़े 11 बजे के करीब मिल्लत नगर में स्थित अबू बकर मस्जिद की है। लेकिन सीसीटीवी शनिवार को सामने आया है। जिसमें चेहरे पर कपड़ा लगाए एक युवक मस्जिद के मैन गेट को खोलकर अंदर घुसता है, फिर सीढ़ियों से ऊपर जाता है। आधा घंटे के बाद सामान की गठरी लेकर आता है, फिर बडे़ आराम से मस्जिद से निकल जाता है।
यूपी निवासी सावेद ने बताया वह और उसके कुछ अन्य साथी कई साल से झुंझुनूं में फेरी लगाकर कपडे़ बेचने का काम करते है। 12 साल से अबू बकर मस्जिद परिसर में बने कमरे में किराए पर रह रहे हैं। हमारे साथ यूपी के और भी लोग रहते हैं। 23 जनवरी को ताला लगाकर फेरी पर गए थे। वापस आए तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा हुआ था। लगभग 50 हजार रुपए केस और 45 हजार रुपए के कपड़े गायब थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।