शहीद के शहादत दिवस पर लगा रक्तदान शिविर, शहीद वीरांगना सहित पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान
शहीद के शहादत दिवस पर लगा रक्तदान शिविर, शहीद वीरांगना सहित पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : उदयपुरवाटी उपखंड ग्राम पंचायत चंवरा के शहीद रामसिंह शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करगिल शहीद रामसिंह शेखावत के 25 वें शहादत दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर एवं पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज रहे व विशिष्ट अतिथि झुंझुनू सीएमएचओ डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर एवं शहीद वीरांगना राज कंवर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह नरुका द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर व अतिथियों द्वारा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की छात्रा मोनू कंवर ने शहीद के जीवन पर प्रकाश डाला। अतिथियों एवं मेडिकल टीम ने रक्तदान शिविर एवं पूर्व सैनिक सम्मान समारोह के आयोजक समाजसेवी राजेंद्र दौराता का आभार व्यक्त किया। राजेंद्र सिंह दौराता पिछले 20 दिनों से स्वयं के खर्चा उठा रहे हैं। शहीद वीरांगना राज कंवर का माल्यार्पण कर शाॅल ओढाकर स्वागत किया गया।अतिथियों व सेना एवं अर्ध सैनिक बलों से सेवानिवृत पूर्व सैनिकों का स्वागत राजेंद्र दौराता द्वारा राजस्थानी परंपरा की शान पगड़ी एवं फूलमाला द्वारा किया गया।
संबोधित करते हुए डॉ छोटेलाल गुर्जर ने कहा कि करगिल के युद्ध के दौरान मां भारती की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद रामसिंह शेखावत की शहादत पर हमें गर्व है। वो माता-पिता जिन्होंने ऐसे लाल को जन्म दिया।उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड से 25 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज किया जाता है उन्होंने विद्यालय स्टाफ को अवगत करवाते हुए कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत विद्यार्थियों का जटिल से जटिल बीमारी का निशुल्क इलाज किया जाता है। रक्तदान शिविर में 103 यूनिट ब्लड का संग्रहण किया गया। राजेंद्र दौराता ने ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं का आभार जताया।कार्यक्रम का संचालन अ.भवानी सिंह शेखावत द्वारा किया गया। उपस्थित सरपंच धर्मराज सैनी, हमीर सिंह शेखावत, मातादीन सिंह, किशन सिंह, गोवर्धन सिंह ,महावीर सिंह,महेश कड़वासरा ,जयसिंह मांठ, मनदीप बराला, डॉ महेंद्र कुमार शर्मा सहित काफी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व महिला तथा पुरुष उपस्थित रहे।
पूर्व सैनिकों ने सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर को सौंपा ज्ञापन
सैनिक सम्मान समारोह में सीएमएचओ डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर को चंवरा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से डॉक्टर के रिक्त पद को भरने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि चंवरा पीएचसी के नीचे ककराना दीपपुरा गढला मैनपुरा नेवरी आदि ग्राम पंचायत आते हैं। यह अस्पताल मात्र कंपाउंडरों के भरोसे चल रहा है। यहां डॉक्टर नहीं होने की वजह से मरीज को इलाज के लिए गुढा जाना पड़ता है जिससे भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। सीएमएचओ ने आश्वासन देखते हुए कहा कि 15 दिन में चंवरा पीएचसी पर डॉक्टर लगा दिया जाएगा।
शहीद के जीवन परिचय पर एक नजर
करगिल शहीद रामसिंह शेखावत का जन्म 10 दिसंबर 1966 को ग्राम पंचायत चंवरा में हुआ। उनके माता-पिता का नाम रूप सिंह शेखावत एवं सदा कंवर था। आपने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंवरा से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की। विद्यार्थी जीवन में खिलाड़ी भी रहे। 14 मार्च 1985 को शादी राज कंवर के साथ संपन्न हुई। 17 दिसंबर 1987 को भारतीय सेना में भर्ती हुए। आपका सेवा काल श्रीलंका शांति सेना सियाचिन ग्लेशियर भूटान पंजाब ऑपरेशन-ऑपरेशन पवन रक्षक मेघदूत था।विदेश सेवा मेडल विशेष सेवा मेडल हाई एल्टीट्यूड मेडल सुरक्षा मेडल से सेना द्वारा नवाजा गया। 22 जनवरी 2000 को श्रीनगर में दुश्मन से मुकाबला करते हुए मां भारती की सेवा में प्राणों की आहुति दी। 24 जनवरी सन् 2000 को राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। वर्तमान में दो पुत्र हैं जिनमे वीरेंद्र सिंह जयपुर कलेक्ट्रेट में क्लर्क वहीं दूसरा पुत्र दीपक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।