इंसानियत एकता सेवा समिति के रात्रिकालीन कम्बल वितरण अभियान का हुआ समापन
इंसानियत एकता सेवा समिति के रात्रिकालीन कम्बल वितरण अभियान का हुआ समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट सर्किल पर इंसानियत एकता सेवा समिति द्वारा पिछले 38 दिनों से चल रहे रात्रिकालीन कम्बल वितरण अभियान का समापन समिति अध्यक्ष अकबर खान के नेतृत्व में ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित कर किया गया ।इस अवसर पर समिति संस्थापक करामत खान उर्दू अदीब ने बताया कि बेसहारा लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ी इंसानियत है, इसी इंसानियत के फर्ज़ को निभाते हुए समिति द्वारा रात्रिकालीन कम्बल वितरण अभियान चलाकर बेसहारा और ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित कर उन्हें सर्दी से बचाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि 38 दिनों तक चले रात्रिकालीन कम्बल वितरण अभियान में चूरू, सादुलपुर, तारानगर, सरदारशहर, रतनगढ़, रामगढ़ फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर, बिसाऊ व झुंझुनूं आदि शहरों में ज़रूरतमंद व असहाय लोगों को 353 कम्बल वितरित किए गए। समिति के सहायक सचिव मो. सलमान खान ने बताया कि ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे बड़ा नेक और पुण्य का कार्य है। इस दौरान गुलाम हुसैन गौरी, इंजी.जाफर खान, मोहम्मद अली पठान, हसन खान, हुसैन खान, डॉ अखतर खान, अयूब खान, नौशाद खान, जाकिर खान , गफार खान, अजीज खान, महबूब खान, अबरार खान, शमशाद खान, मोती खान, सुलेमान मनिहार, आवेश कुरैशी आदि मौजूद रहे। समिति उपाध्यक्ष महमूद अली राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।