मेघपुर के ईंट भट्टे पर दलित युवक ने पानी मटके को छुआ तो बेहरमी से पीटने की घटना के खिलाफ एसएफआई ने किया प्रदर्शन
मेघपुर के ईंट भट्टे पर दलित युवक ने पानी मटके को छुआ तो बेहरमी से पीटने की घटना के खिलाफ एसएफआई ने किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतनलाल कुमावत
खेतडी : छात्र संघठन एसएफआई ने बुधवार को उपखंड अधिकारी के रीडर दिनेश कुमार को महामहिमा राज्यपाल के नाम ज्ञापन देखकर अवगत करवाया मेघपुर, झुंझुनूं में हुई घटना बेहद शर्मसार करने वाली है। पानी के मटके को छूने पर दलित युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से की गई मारपीट और फिरौती वसूलना अत्यंत ही गंभीर मामला है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जिस दूरगामी सोच के साथ समतामूलक समाज का सपना देखा, वो आज भी ऐसे कृत्यों से अधूरा प्रतीत होता है। सभ्य समाज में ऐसी घृणित सोच का कोई स्थान नहीं है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती हैं, मांग करता है कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि ऐसे समाज कंटकों पर अविलम्ब उच्च स्तरीय अधिकारियों की जाँच कमेटी बनाकार कठोरतम कार्यवाही करे।
ऐसा भी देखा जा रहा है कि राजस्थान पुलिस भी ऐसे गंभीर मामलों पर कार्रवाई करने की बजाय राजनीतिक बचाव में लगती है और पीड़ितों के ऊपर ही दोष आरोपित करने का प्रयास करती है। क्या किसी भी व्यक्ति से की गई मारपीट पर पुलिस द्वारा बहानेबाजी करना जायज है? क्या दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की जानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट निरंजन लाल सैनी, एसएफआई जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक, तहसील अध्यक्ष मोनू यादव, रेहान कुरैशी, पायल नायक, सीमा सैनी, संदिप बजाड, उमेश नायक, प्रियांशु सैनी, राहुल नायक सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे ।