[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुझे वोट जनता ने दिए, कंपनियों ने नहीं:शिव विधायक भाटी के खिलाफ सोलर व विंड प्रोजेक्ट अटकाने का मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

मुझे वोट जनता ने दिए, कंपनियों ने नहीं:शिव विधायक भाटी के खिलाफ सोलर व विंड प्रोजेक्ट अटकाने का मामला दर्ज

मुझे वोट जनता ने दिए, कंपनियों ने नहीं:शिव विधायक भाटी के खिलाफ सोलर व विंड प्रोजेक्ट अटकाने का मामला दर्ज

बाड़मेर : शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी के खिलाफ एक साल में तीन मामले दर्ज हुए है। बाड़मेर-जैसलमेर में सोलर और विंड कंपनियों के खिलाफ मुआवजे, ओरण- गोचर को मुक्त करने, हाई टेंशन तार पोल लगाने पर मुआवजा बढ़ाने आदि मांगों को लेकर शिव विधायक ने आंदोलन किए।

भारतीय साैर ऊर्जा महासंघ की ओर से कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर विधायक पर सोलर और विंड प्रोजेक्ट को अटकाने और कंपनियों के कर्मचारी-अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाया था। इसके बाद अब शिव पुलिस थाने में सौर ऊर्जा महासंघ के उसी पत्र को आधार मानते हुए विधायक रविंद्रसिंह भाटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी। इधर, रविंद्रसिंह भाटी का कहना है कि वो जनता के लिए लड़ते रहेंगे, उनका संघर्ष कम नहीं होगा।

सौर ऊर्जा महासंघ ने सीएम को पत्र भेज सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप की रखी मांग

भारतीय सौर ऊर्जा महासंघ ने 7 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को चिट्ठी लिखी थी। इसमें बाड़मेर जिले में किए जा रहे नवीकरणीय ऊर्जा निवेशों की सुरक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी। पत्र में बताया कि एक ज्वलंत मुद्दे की तरफ ध्यान आ​कर्षित करना चाहते हैं, बाड़मेर जिले में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के निर्बाध कार्यान्वयन के लिए एक बड़ा खतरा बन रहा है। शिव निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय विधायक द्वारा उत्पन्न की गई अनुचित बाधाओं के कारण सौर और विंड प्रोजेक्ट खतरे में हैं।

पवन और सौर ऊर्जा दोनों परियोजनाओं के नवीकरणीय ऊर्जा डेवलपर्स स्थानीय स्वतंत्र विधायक के कारण लगातार और व्यापक विघटनकारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इस कारण 8500 करोड़ का निवेश प्रभावित हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग, प्रबंध निदेशक अक्षय ऊर्जा निगम, जिला कलेक्टर, एसपी से हस्तक्षेप का अनुरोध किया था।

1 साल: रविंद्र भाटी के खिलाफ 3 मामले दर्ज

रविंद्रसिंह भाटी के खिलाफ 29 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव में समर्थकों के साथ मारपीट के मामले में बालोतरा एसपी कार्यालय का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन के दूसरे दिन बालोतरा थाने में मामला दर्ज किया गया। 29 नवंबर 2024 को बइया गांव में ओरण-गोचर भूमि को सोलर से मु​क्त रखने की मांग को लेकर विधायक ने कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक पर जबरदस्ती दो लोगों को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया। अब 19 जनवरी को शिव थाने में मामला दर्ज हुआ है।

मुझे वोट जनता ने दिए, कंपनियों ने नहीं

“मुझे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वोट जनता ने दिए है। उनके साथ अन्याय होगा ताे मैं उनके साथ खड़ा मिलूंगा। मैं विधायक कंपनियों की मेहरबानी से नहीं बना हूं। मेरे संघर्ष से हजारों बीघा जमीन कंपनियों को छोड़नी पड़ी। हाई टेंशन लाइनों को 4 लाख तक मुआवजा ​देना तय हुआ। किसानों के साथ रहा उस वजह से उनकी जीत हुई। कुछ लोग साजिश रच कर मुझे जेल में डालना चाहते है, इससे मैं डरने वाला नहीं हूं।” -रविंद्रसिंह भाटी, विधायक, शिव।

Related Articles