नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता के साथ किया गलत काम:पीड़िता ने घटना के 4 माह बाद कराई मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज, आरोपी पर वीडियो बनाकर धमकाने का भी आरोप
नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता के साथ किया गलत काम:पीड़िता ने घटना के 4 माह बाद कराई मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज, आरोपी पर वीडियो बनाकर धमकाने का भी आरोप

जयपुर : जयपुर के मुहाना थाना पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उस के खाने में नशीला पदार्थ मिलकर उस के साथ गलत काम किया। महिला को जब होश आया तो आरोपी ने उसे बताया कि उस ने उसके साथ गलत काम किया हैं जिस का उस ने वीडियो भी बना लिया हैं। इस वीडियो के आधार पर आरोपी उसे अब बार-बार ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर मुहाना ताना पुलिस ने रवि नाम के युवक के खिलाफ विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया हैं।
जांच अधिकारी एएसआई छगन लाल ने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दी हैं जिस में बताया है कि वह करीब चार माह पहले आरोपी रवि के सम्पर्क में आई थी। आरोपी ने उसे बहला कर अपने साथ ले गया जहां पर आरोपी ने उसे खाने में कुछ वस्तु दी जिसे खाकर वह बेहोश हो गई। जिस के बाद आरोपी ने उस के साथ गलत काम किया वहीं उसका गंदा वीडियो भी बनाया। पीड़िता को जब होश आया तो आरोपी ने घटना को लेकर उसे पूरी बात बताई। जिस पर आरोपी ने उसे वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू किया। घटना के चार माह बाद पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत पर आरोपी युवक रवि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
पीड़िता का मेडिकल करवा कर आज उसके कोर्ट के सामने बयान दर्ज किये जाएंगे। वहीं घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई हैं। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर रेड कर रही हैं। जल्द जांच होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।