थानाधिकारी से मिले ग्रामीण, पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन
सुलताना:अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट की निष्पक्ष हो जांच

सुलताना : कस्बे की जोडिय़ा रोड पर निजी अस्पताल में तोडफ़ोड़ और मारपीट के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। इस संबंध में रविवार को एक पक्ष के लोगों ने बैठक कर थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से विभिन्न मांगे की गई। मामले को लेकर पंस सदस्य उम्मेद धनखड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक रखी गई। जिसमें घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए थानाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने जोडिय़ां रोड, बस स्टैंड, सीमेंट रोड, मैन मार्केट, मोदी मार्केट होते हुए पुलिस थाने तक पैदल मार्च निकाला। थानाधिकारी रविंद्र सिंह से मिलकर मामले की जांच और अन्य दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ग्रामीणों ने थानाधिकारी को पांच सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
इस मौके पर विजय कुमार, अमिताभ धनखड़, राजेश डारा, उम्मेदसिंह बराला, नरेश कुमार, रणवीर डूडी, राजपालसिंह, राजवीर ताखर, मनोज शर्मा, बाबूलाल धनखड़, राजेंद्र बराला, बलवीर धनखड़, बशेसर सेन, राजेश धनखड़, महावीर धनखड़, शकील चौपदार, पीरू नागौरी, महावीर धनखड़, जमील नागौरी, बाबूलाल, महावीर नेहरा, बिहारीलाल, मनीराम धनखड़, शेरसिंह भटैया, घीसाराम मेघवाल, रघुवीर मीणा सहित अन्य मौजूद थे। उधर, दूसरे पक्ष ने भी मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
मामले पर एक नजर-
जोडिय़ा रोड पर आपसी रंजिश के चलते विवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाए। अस्पताल संचालक नगेश धनखड़ ने रिपोर्ट में आरोप लगाए कि आरोपियों ने अस्पताल में घूसकर तोडफ़ोड़ और मारपीट की। जिससे तीन-चार जने घायल भी हो गए। मामले में पुलिस ने एक पक्ष के चार जनों को गिरफ्तार किया था। वहीं दूसरे पक्ष के भरत लांबा ने भी मामला दर्ज करवाया था।
- मामले की निष्पक्ष जांच हो।
- मामले में अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त की जाए।
- पुलिस थाने में खड़ी अपराधियों की गाड़ी से रात एक जने किसी अन्य ठेकेदार को पुलिस द्वारा सामान दिया गया, जिसके सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाए। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि अवैध हथियार लौटाया था।
- सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर रहे लोगों के खिलाफ कारवाई हो।
- मामले की जांच होने तक बयानबाजी रोकी जाए।
इनका कहना है-
अस्पताल में मारपीट और तोडफ़ोड़ के मामले में लोग मिले थे। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -रविंद्र सिंह, थानाधिकारी सुलताना