झुंझुनूं एसपी बोले- बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें:मीटिंग में थानाधिकारियों को अपराध पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश
झुंझुनूं एसपी बोले- बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें:मीटिंग में थानाधिकारियों को अपराध पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस लाइन में रविवार को नए वर्ष की पहली क्राइम बैठक हुई। जिसमें एसपी शरद चौधरी सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में एसपी ने वर्तमान में जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने निर्देश दिए। सभी थानाधिकारियों को हिदायत दी है कि वे अपने इलाकों अपराधियों पर नजर रखें, तुरंत कार्रवाई करें।
बदमाशों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने, किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार जैसे नशीले पदार्थ, जुआ, सट्टा, आबकारी, आर्म्स के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध पर अंकुश लगाने एवं ठगों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुधारने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उपायों पर भी चर्चा की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसपी ने बैठक में उपस्थित डिप्टी व थानाधिकारियों को सभी लंबित मामलों की शीघ्र जांच पूरी कर पीड़ितों को राहत प्रदान, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर भी विशेष ध्यान देने पर बल देते हुए ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने और पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्थानान्तरण किये गये कार्मिकों को कार्यमुक्त करने के निर्देश दिये।
निर्भया स्क्वाड टीम की महिला कॉन्स्टेबल का सम्मान किया
कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात की गई निर्भया स्क्वाड टीम की दो महिला कॉन्स्टेबल बलकेश व सरोज का एसपी ने सम्मान किया। दोनों ने शनिवार को झुंझुनूं शहर में एक सेवानिवृत्त सैनिक का ऑटो में कीमती सामान से भरा खोया हुआ बैग दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बैग में करीब ढाई लाख रुपए का कीमती सामान था। क्राइम मीटिंग में एएसपी, पुलिस उपाधीक्षक समेत जिले के समस्त थानाधिकारी मौजूद रहे।