खेतड़ी में एडीएम और एएसपी कार्यालय खोलने की मांग:नीमकाथाना जिला निरस्त होने पर जताया आभार, कल एसडीएम कोर्ट के सामने किया जाएगा प्रदर्शन
खेतड़ी में एडीएम और एएसपी कार्यालय खोलने की मांग:नीमकाथाना जिला निरस्त होने पर जताया आभार, कल एसडीएम कोर्ट के सामने किया जाएगा प्रदर्शन

खेतड़ी : खेतड़ी में रविवार को जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक में समिति ने नीमकाथाना को जिला न बनाने के सरकारी फैसले का स्वागत किया और साथ ही खेतड़ी में एडीएम और एएसपी कार्यालय खोलने की मांग रखी।बैठक में नीमकाथाना को जिला बनाने का समर्थन करने वाले पूर्व विधायक दाताराम और पूर्णमल सैनी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
धर्मेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि समिति पहले से ही एसडीएम कार्यालय के सामने धरना और आक्रोश रैली का आयोजन कर चुकी है। खेतड़ी के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि यह जयपुर स्टेट के बाद दूसरी सबसे बड़ी रियासत थी। वर्तमान में कोटपूतली और नीमकाथाना, जो पहले खेतड़ी रियासत के अधीन थे, उन्हें जिला का दर्जा दिया गया, लेकिन खेतड़ी को नजरअंदाज कर दिया गया।
समिति का कहना है कि राजनीतिक उदासीनता के कारण खेतड़ी का विकास पिछड़ रहा है। क्षेत्र के समग्र विकास के लिए इसे नवगठित जिलों की सूची में शामिल किया जाना आवश्यक है। सोमवार को एसडीएम कोर्ट के सामने प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में गजेंद्र पारीक, दुर्गा प्रसाद सैनी, दिनेश सोनगरा, नागरमल सैनी, सुरेश शाह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।