[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन में बिजली विभाग के कर्मचारी पर हमला:मीटर की रीडिंग लेने के दौरान धक्का देने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पाटन में बिजली विभाग के कर्मचारी पर हमला:मीटर की रीडिंग लेने के दौरान धक्का देने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पाटन में बिजली विभाग के कर्मचारी पर हमला:मीटर की रीडिंग लेने के दौरान धक्का देने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पाटन : पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर में एक बिजली उपभोक्ता द्वारा मीटर रीडिंग लेने आए लाइनमैन के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत लाइनमैन कुलदीप सिंह के साथ यह घटना 18 जनवरी को दोपहर 3:25 बजे रायपुर गांव में हुई। जिसने आज पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

घटना के अनुसार, कुलदीपसिंह जब निक्की शर्मा के घर पर मीटर रीडिंग लेने पहुंचे, तो निक्की ने पीछे से धक्का देकर उन पर हमला कर दिया। हमले में लाइनमैन के गले पर चोट आई। इतना ही नहीं, आरोपी ने विभाग द्वारा दिया गया प्रिंटर और बैग भी तोड़ दिया। जब कुलदीपसिंह ने अपने उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उनका मोबाइल फोन भी छीनकर तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित लाइनमैन ने पाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कुलदीपसिंह मूल रूप से कोटपुतली बहरोड के गांव मंढ़ा के रहने वाले हैं और रायपुर पाटन फीडर में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles