हिस्ट्रीशीटर के घर फायरिंग का प्लान बनाने और आरोपियों को पनाह देने वाला गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर के घर फायरिंग का प्लान बनाने और आरोपियों को पनाह देने वाला गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी के बड़ की ढाणी में 25 राउंड फायरिंग करने का प्लान बनाने में सहयोग करने व आरोपियों को पनाह देने वाले एक युवक को गुढ़ागौड़जी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि बड़ की ढाणी में हिस्ट्रीशीटर रोहित महला के घर पर हुई फायरिंग के मामले में आरोपी गावडी जाट पुलिस थाना निजामपुर जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा निवासी प्रवीण कुमार पुत्र पूर्णसिंह जाट को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि फायरिंग करने से पहले सभी आरोपी प्रवीण के घर रुके थे। वहीं बैठ कर पूरा प्लान बनाया गया था। हिस्ट्रीशीटर रोहित महला की पत्नी रश्मि ने बासियाल खेतड़ी निवासी लक्की गुर्जर, हेमन्तमान, हिमांशुमान, गढ़ला निवासी अनिल, गुढ़ा निवासी रोहत उर्फ जोनी भाकर, शिवनाथपुरा निवासी पुष्पेन्द्र गुर्जर, नालपुर निवासी आजाद, बांसियाल सुनिल किठानी की खिलाफ घर में घुसकर फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया था।
हेमंत मान का रिश्तेदार है प्रवीण
फायरिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रवीण इलाखर निवासी हेमंत मान का रिश्तेदार है। प्रवीण के खिलाफ लूट के दो मामले कॉपर और खेतड़ी थाने में भी दर्ज हैं। प्रवीण का अक्सर हेमंत मान के घर आना जाना था। प्रवीण फायरिंग की घटना का प्लान बनाने में शामिल था। फायरिंग हुई, उस दिन वह आरोपियों के साथ बड़ की ढाणी नहीं आया था