चिड़ावा में पेयजल संकट से परेशान लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन:वार्ड 27 में चार दिन से जलापूर्ति बंद, जलदाय विभाग के एईएन को सौंपा ज्ञापन
चिड़ावा में पेयजल संकट से परेशान लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन:वार्ड 27 में चार दिन से जलापूर्ति बंद, जलदाय विभाग के एईएन को सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा : चिड़ावा में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। वार्ड नंबर 27 में पिछले चार दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित होने से स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। आज स्थानीय नागरिकों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता (एईएन) अशोक कुमार पलसानिया से मुलाकात की और समस्या का समाधान करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में पार्षद निरंजन लाल सैनी और राजन सहल के नेतृत्व में पवन शर्मा, शिवसिंह, पुरुषोत्तम वर्मा, नरेश मोदी, ओमप्रकाश वर्मा सहित कई स्थानीय निवासी शामिल थे। महिला प्रदर्शनकारियों में मुन्नी, मंजू, सुशीला और केशरी देवी प्रमुख रूप से मौजूद थीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी नहीं आने से उन्हें दैनिक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीने के पानी की व्यवस्था के लिए दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेयजल संकट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एईएन अशोक कुमार पलसानिया ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही खराबी को दूर कर पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम समस्या के समाधान में जुटी हुई है।