डॉ निखिल कुमार को वापस झुंझुनूं का कार्यभार
डॉ निखिल कुमार को वापस झुंझुनूं का कार्यभार
झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों की देर रात आई तबादला सूची में डॉ निखिल कुमार को वापस झुंझुनूं ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले गत तबादला सूची में उनका स्थानांतरण सीकर के पलसाना में कर दिया गया था। गत सूची में उनकी जगह लगाए गए चरण कमल को पुन: राजगढ़ चूरू भेजा गया है।