सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला रद्द करने का विरोध:NSUI ने रैली निकाली, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका; उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला रद्द करने का विरोध:NSUI ने रैली निकाली, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका; उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर : फतेहपुर में गुरुवार को एनएसयूआई (NSUI) ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को समाप्त करने के फैसले के विरोध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला दहन किया। NSUI जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा और प्रदेश संयुक्त सचिव मुकेश पचार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बावड़ी गेट बस स्टैंड से रैली शुरू की।

नेताओं ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनहित में सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बनाया था, लेकिन भाजपा सरकार ने जनविरोधी फैसला लेते हुए इन्हें समाप्त कर दिया।
कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन में आसीफ जलालसर, मुबारीक रोलसाबर, मुकिम अंसारी, अजय सैन, अमित चौधरी, अंकित उदनसर, अंकित बागड़ोदा, अनुप चौधरी, असरार खान, समीर, मोशीन खान, मिलन फगेडिया, रोहित, हेमन्त सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।