ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल का निधन:14 जनवरी को हुआ ब्रेन हेमरेज, जयपुर में थे तैनात
ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल का निधन:14 जनवरी को हुआ ब्रेन हेमरेज, जयपुर में थे तैनात

नीमकाथाना : जयपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात 49 वर्षीय कॉन्स्टेबल कैलाश वर्मा का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया। नीमकाथाना के गांवड़ी गांव के रहने वाले कैलाश वर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें 14 जनवरी को जयपुर के CKS अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी अनुसार, रात के दौरान उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई और 15 जनवरी की देर रात उनका निधन हो गया। अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को परिजनों के सौंपा गया। कैलाश वर्मा के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव गांवड़ी लाया जाएगा, जहां पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और साथी कर्मचारियों ने दिवंगत कॉन्स्टेबल को श्रद्धांजलि अर्पित की।