खेतड़ी में ट्रॉले और कैंपर में भिड़ंत, एक की मौत:दो गंभीर घायल जयपुर रेफर, बडाऊ के पास हुआ हादसा
खेतड़ी में ट्रॉले और कैंपर में भिड़ंत, एक की मौत:दो गंभीर घायल जयपुर रेफर, बडाऊ के पास हुआ हादसा
खेतड़ी : खेतड़ी में ट्रॉले और कैंपर में भिड़ंत हो गई। जिसमें कैंपर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान बडाऊ में रामनगर गौशाला के पास हादसा हो गया।
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि टीलावाली निवासी श्यामवीर सिंह (40), अमरसिंह (30) और महेंद्र सिंह (40) बबाई में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान बडाऊ में रामनगर गौशाला के पास तड़के ट्रॉले और कैम्पर गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में श्यामवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमरसिंह और महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने गंभीर रूप से घायल अमर और महेंद्र को पहले खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया, फिर नीमकाथाना और वहां से जयपुर रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
थानाधिकारी ने बताया कि श्यामवीर सिंह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा और अविवाहित था। वो अपने पिता के साथ खेती का काम करता था। घायल महेंद्र सिंह सेना से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में एक ठेका कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहे थे, जबकि अमरसिंह मजदूरी का काम करता है। हादसे में कैम्पर गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मृतक पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973543


