ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में जयसिंहपुरा रही विजेता:फाइनल मैच में घरड़ाना खुर्द को 7 रन से हराया, विजेता टीम को किया सम्मानित
ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में जयसिंहपुरा रही विजेता:फाइनल मैच में घरड़ाना खुर्द को 7 रन से हराया, विजेता टीम को किया सम्मानित

सिंघाना : सिंघाना के घरड़ाना खुर्द में चल रही ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। फाइनल मैच में जयसिंहपुरा की टीम ने घरड़ाना खुर्द की टीम को 7 रन से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया था।
घरड़ाना खुर्द में मदर्स एजुकेशन हब जयपुर के सहयोग से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसके निदेशक सुरेश राव ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मैच जयसिंहपुरा और घरड़ाना खुर्द के बीच हुआ। जिसमें जयसिंहपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 77 रन बनाए। जवाब में घरड़ाना खुर्द की टीम 7 विकेट खोकर 70 रन ही बना सकी और मैच 7 रन से हार गई।
समापन समारोह में समाजसेवी संदीप राव और शिक्षाविद विजयपाल सिंह राव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच उम्मेद सिंह राव ने की। मुख्य अतिथि सुरेश राव ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं और वे खेलों के जरिए अपना भविष्य संवार सकते हैं।
विजेता टीम को 31 हजार रुपए और उपविजेता को 21 हजार रुपए के साथ ट्रॉफी दी गई। समाजसेवी संदीप राव ने सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स टी-शर्ट और नकद राशि देकर सम्मानित किया। मैच की कमेंट्री माही बाडेट ने की। इस अवसर पर विकास कुमार, डॉ.सुनील, नरेश कुमार, दिवेश, अनूप और अरविंद कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।