17 साल की नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:नोट्स देने के बहाने खेत पर बुलाया था, बदनाम करने और जान से मारने की दी थी धमकी
17 साल की नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:नोट्स देने के बहाने खेत पर बुलाया था, बदनाम करने और जान से मारने की दी थी धमकी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : सीकर की रानोली थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 17 साल की नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
नोट्स लेने के लिए बुलाया
रानोली SHO उमराव सिंह के अनुसार 13 जनवरी को पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि 12 जनवरी को वह अपने घर पर थी। इसी दौरान खेत के पड़ोसी लाल उर्फ शंकर सिंह ने उसे कॉल किया और कहा कि मेरे खेत पर आकर पढ़ाई के नोट्स ले जा। पीड़िता पढ़ाई के नोट्स लेने के लिए जब लाला के खेत पर गई तो लाला उसे वहां कमरे में ले गया। जहां लाला ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती रेप किया। जब पीड़िता वहां से जाने लगी तो आरोपी लाला ने धमकी दी कि यदि यह बात किसी को बताई तो जान से मार दूंगा और बदनाम कर दूंगा।
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं मे मामला दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया। इसके बाद मामले में SHO उमराव सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी के गांव में दबिश देकर आरोपी शंकर सिंह उर्फ लाला (21) पुत्र समंदर सिंह निवासी अभयपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में ASI बलबीर सिंह की अहम भूमिका रही।