[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टांई मठ मे हुआ पोष बड़ा का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टांई मठ मे हुआ पोष बड़ा का आयोजन

टांई मठ मे हुआ पोष बड़ा का आयोजन

झुंझुनूं : टांई के नाथ सम्प्रदाय के मठ मे ग्रामीणों द्वारा पोष बड़ा का आयोजन किया गया! पोष बड़ा आयोजन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अंगद बन्ना मंडावा तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता महेंद्र चंदवा रहे। अंगद बन्ना का ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। टांई मे हुए पोष बड़ा कार्यक्रम मे भवानी सिंह शेखावत ने मठ के नाम हजारों बीघा जमीन मे गौ शाला खोलने का प्रस्ताव रखा। जिसपर भाजपा नेता महेंद्र चंदवा ने मौके पर ही अधिकारियो से बात करके गौ शाला खोलने के लिए हर सम्भव मदद करने व कागज पूर्ति करने के निर्देश दिए तथा अंगद बन्ना ने भी हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। पोष बड़ा का आयोजन टांई मठ के बाबाजी सेवा नाथ की देख रेख मे हुआ । इस मौके पर अमानत अली, डॉ बलबीर सिंह, किशोर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, अजय सिंह, हरलाल धायल, जगदीश जोगी, बंशीधर जोगी, चंद्रपाल सिंह पाटोदा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles