नारायणी माता मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन
नारायणी माता मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन

खेतड़ी नगर : गोठड़ा ग्राम पंचायत की नारायणी माता मंदिर में श्री सैन समाज कल्याण समिति के सौजंय से सोमवार को पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। पंडित महावीर ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर नारायणी माता के पौष बड़ा व हलवे का भोग लगाया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हलवा व पकौड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर ओम प्रकाश सैन, विनोद भराला, बसंत सैन, नरोत्तम सैन, नारू सैन, भवसपी सैन, रमेश सैन, ओम सैन, जसवंत सैन, लालचंद सैन, ओमकार सैन, श्रवण सैन, दीपक सैन, नरेश सैन, विकास सैन आदि श्रद्धांलुओें ने प्रसाद ग्रहण किया।