सीएम भजनलाल विपक्ष से बोले- डायरी और पेन रखो:हिसाब लिखते जाओ हम कितना रोजगार दे रहे; युवाओं से कहा- इन झूठों से आपको बचना है
सीएम भजनलाल विपक्ष से बोले- डायरी और पेन रखो:हिसाब लिखते जाओ हम कितना रोजगार दे रहे; युवाओं से कहा- इन झूठों से आपको बचना है

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने आज तक युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। इन्होंने प्रदेश के युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया है। ये किस अधिकार से हमसे सवाल पूछते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा- मैं इनसे कहना चाहता हूं कि एक डायरी रखो, पेन भी रखो। जरा पांच रुपए तो खर्च करो। उसके हिसाब लिखते जाओ कि हम कितना रोजगार दे रहे हैं। कितना विकास कर रहे हैं। हमने प्रदेश की जनता से कहा है कि हम हर साल अपने काम का हिसाब देंगे।
सीएम ने युवाओं से कहा- इन झूठों से आपको बचना है। ये लोग आपको गुमराह कर रहे हैं। ये आपके लिए कुछ नहीं कर सकते हैं। सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

सीएम बोले- ये लोग आज भी बाज नहीं आ रहे हैं
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- ये लोग कई दिनों से बोल रहे हैं। मैं कई दिनों से सुन रहा हूं। इन लोगों ने युवाओं को किस चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया। मैं कहना चाहता हूं कि कितना भी बड़ा आदमी हो, हमारी सरकार उसे छोड़ने वाली नहीं है। जब तक उन्हें दंडित नहीं करेंगे। हम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शने वाले नहीं हैं। जिन्होंने युवाओं के साथ कुठाराघात किया, वो अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। ये युवाओं की भावनाओं को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा- युवाओं ने सरकार पर विश्वास किया है क्योंकि हमने जुलाई में अपना बजट पेश किया था। इसमें हमने कहा था कि हम 1 लाख नौकरियां देंगे। हम 47 हजार नौकरियां पहले दे चुके हैं। आज साढ़े 13 हजार नियुक्ति पत्र दिए हैं। पांचवें रोजगार उत्सव में साढ़े 15 हजार नियुक्ति पत्र ओर देने वाले हैं।
भजनलाल शर्मा ने कहा- इस साल की 81 हजार नौकरियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। साल 2026 के लिए भी आप तैयार रहो। हमने सभी विभागों से कहा है कि अपने रिटायर होने वाले कर्मचारियों की जानकारी पहले से दें, ताकि कर्मचारी के रिटायर होने के साथ ही इन पदों पर नई नियुक्तियां हो सकें।

ट्वीट करके ही बता दो कितनी बिजली पैदा की
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- पिछली सरकार के समय बिजली की क्या स्थिति थी। घरेलू और कृषि क्षेत्र में बिजली नहीं मिल रही थी। हमने वादा किया है कि हम 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का काम करेंगे। मैं बार-बार वादा याद भी दिलाता रहता हूं।
सीएम ने कहा- ये जो लोग बिजली की बात करते हैं। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि ट्वीट करके ही बता दो कि आपने कितनी बिजली पैदा की। अगर आप में कहने की हिम्मत नहीं है तो ट्वीट ही कर दो और भी तो ट्वीट करते हो। बिजली को लेकर भी ट्वीट कर दो, बताओ आपने पांच साल में कितनी बिजली पैदा की।