[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय जाट महासंघ के चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा ने कार्यकारिणी का किया गठन महासंघ के शीशराम डांगी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बनें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय जाट महासंघ के चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा ने कार्यकारिणी का किया गठन महासंघ के शीशराम डांगी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बनें

राष्ट्रीय जाट महासंघ के चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा ने कार्यकारिणी का किया गठन महासंघ के शीशराम डांगी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बनें

चिड़ावा : चिड़ावा में राष्ट्रीय जाट महासंघ की कार्यकारिणी विस्तार की बैठक का आयोजन महासंघ के जिला संयोजक मनरूप माठ की अध्यक्षता में करते हुए राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने महासंघ के जिला सलाहकार डॉ. महेंद्र नेहरा की सलाह पर एवं जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा की अभिशंषा पर चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा द्वारा गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को प्रदेशाध्यक्ष द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय जाट महासंघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा ओजटू के पूर्व सरपंच शीशराम डांगी को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। चिड़ावा ब्लॉक में युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल श्योराण एवं ब्लॉक प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान को नियुक्त करने के साथ ही ब्लॉक उपाध्यक्ष संजय लाम्बा, उपाध्यक्ष प्रवीण मुंड, उपाध्यक्ष विक्रम लाम्बा बनाने के साथ ही
महासचिव राजेश बुडानिया, महासचिव विकास कटेवा, महासचिव सुबेदार जयसिंह काजला एवं सचिव दिनेश कुमार, सचिव हरिश कुमार, सचिव जयसिंह बराला, सचिव सुखवीर सिंह को चिड़ावा ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी में पदाधिकारी नियुक्त कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई ।

इसी समय प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया, जिला संयोजक मनरूप माठ, महामंत्री कंवरपाल बलवदा, जिला सलाहकार डॉ. महेंद्र नेहरा एवं जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र कोठारी के चिड़ावा पहुंचने पर ब्लॉक पदाधिकारीयों द्वारा माला पहनाकर के स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर रोहिताश मुंड, प्रदीप जाट, श्रवण श्योराण, कृष्ण लाम्बा एवं कुलदीप हिरवा सहित अनेक जाट समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles