आरोपी की पहचान के बाद भी पुलिस पकड़ से दूर:महिला के मर्डर का है मामला; संदिग्ध हालत में मिली थी लाश
आरोपी की पहचान के बाद भी पुलिस पकड़ से दूर:महिला के मर्डर का है मामला; संदिग्ध हालत में मिली थी लाश

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के रीको क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली महिला की हत्या के मामले में 2 महीने 13 दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। फिलहाल मामले में पुलिस के हाथ खाली है। मामले में पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के गांव तोगड़ा स्वरुप सिंह के एक युवक को नामजद किया है। उसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मृतक महिला कमला (36) पुत्री हरिराम नायक वार्ड नंबर पांच झुंझुनूं की रहने वाली थी। वह अकेली ही किराए पर रहती थी। महिला का शव घर पुलिस को घर के हॉल में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला था। महिला के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान पाए गए थे और वहां पर नॉनवेज के डिब्बे भी मिले थे।
मुख्य आरोपी के खिलाफ विमंदित महिला से रेप का मामला
हत्या के मुख्य आरोपी के खिलाफ चूरू के राजगढ़ में विमंदित महिला से बलात्कार करने समेत अन्य धाराओं में चार पांच मामले दर्ज हैं। हत्या वाले रोज शाम को आरोपी युवक महिला के पास पहले से मौजूद था। जबकि दो युवक नॉनवेज लेकर गए थे। इसके बाद तीन युवकों ने शराब पार्टी की। इनमें नॉनवेज लेकर आने वाले दोनों युवक रात करीब साढ़े नौ बजे वापस चले गए।
नॉनवेज लाने वाले एक आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की। इन दोनों युवकों को शराब के नशे में गश्त में लगी पुलिस ने रोका भी था, लेकिन पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया।
आरोपी चलाता है क्रेन
वहीं मुख्य आरोपी हत्या बारे में पुलिस को पता चलते ही सुबह साढ़े 12 बजे ट्रेन में बैठकर जयपुर चला गया था। इससे पहले आरोपी ने अपने जानकार से रात करीब 1 बजे कॉल कर 10 हजार रुपए मागें और पैसे लेकर रेलवे स्टेशन बुलाया। पर उसने पैसे देने के लिए मना कर दिया। आरोपी क्रेन चलाता है।
पुलिस को सूचना थी कि आरोपी जयपुर में है, गुर्जर की थड़ी इलाके में मौजूदगी है। इसके बाद कोतवाली पुलिस एएसआई के नेतृत्व में जयपुर में गुर्जर की थड़ी पर क्रेन सर्विस चलाने वाली एक फर्म पर व आरोपी के भाई के घर पर दो दिन दबिश भी दी। लेकिन खाली हाथ लौटी। दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
पुलिस बोली- लगातार कर रहे पीछा
कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। आरोपी का लगातार पीछा किया जा रहा है।