पोस्टर बनाकर अजय वर्मा दे रहे हैं जागरूकता संदेश, आबूसर में शेखावाटी ग्रामीण हाट मेले में दिया संदेश
पोस्टर बनाकर अजय वर्मा दे रहे हैं जागरूकता संदेश, आबूसर में शेखावाटी ग्रामीण हाट मेले में दिया संदेश
आबूसर : शेखावाटी ग्रामीण हाट मेले में होमगार्ड अजय वर्मा ने अपनी अनूठी पहल से लोगों को एक अहम संदेश दिया। उन्होंने पोस्टर के माध्यम से बताया कि पतंगबाजी का असली मजा तभी है, जब यह किसी के लिए खतरनाक न हो। हर साल चाइनीज मांझे के कारण कई दर्दनाक हादसे होते हैं। अजय वर्मा ने पोस्टर पर लिखा, “चाइनीज मांझे के रूप में आप एक हथियार इस्तेमाल कर रहे हैं… सोचिए?” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों का इस्तेमाल करें ताकि किसी की जान जोखिम में न पड़े। अजय वर्मा, जो अपनी होमगार्ड ड्यूटी के साथ-साथ समाज को जागरूक करने का काम भी करते हैं, ने बताया कि उनकी इस पहल का उद्देश्य लोगों में चाइनीज मांझे के खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना है। मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी इस पहल की सराहना की और संकल्प लिया कि वे सुरक्षित विकल्प अपनाएंगे।