[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मकरसंक्रांति पर पक्षियों के लिए पहल:बाबा नत्थूराम आश्रम में युवा टीमें करेंगी चुग्गा-दाना एकत्रित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मकरसंक्रांति पर पक्षियों के लिए पहल:बाबा नत्थूराम आश्रम में युवा टीमें करेंगी चुग्गा-दाना एकत्रित

मकरसंक्रांति पर पक्षियों के लिए पहल:बाबा नत्थूराम आश्रम में युवा टीमें करेंगी चुग्गा-दाना एकत्रित

चिड़ावा : चिड़ावा के पास बख्तावरपुरा और कंवरपुरा के बीच स्थित परमहंस बाबा नत्थूराम आश्रम में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। महंत रामदास महाराज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मकरसंक्रांति पर पक्षियों के लिए चुग्गा-दाना एकत्र करने की योजना बनाना था। समिति के अध्यक्ष मास्टर शिशुपाल कटेवा ने बताया कि मकरसंक्रांति के अवसर पर युवाओं की टीमें बख्तावरपुरा, कंवरपुरा और विजयपुरा के घर-घर जाकर पक्षियों के लिए चुग्गा-दाना एकत्र करेंगी। यह अभियान न केवल त्योहार तक सीमित है, बल्कि एकत्रित किया गया दाना पूरे साल पक्षियों को खिलाया जाएगा। बैठक में कृष्ण चौमाल, सुबेदार देशराज कटेवा, उम्मेद सिंह कटेवा, धर्मपाल कटेवा, चंद्रशेखर जांगिड़, नीलकमल, कपिल कटेवा कासी, विद्याधर कटेवा, सुदेश कटेवा और गजेसिंह योगी सहित कई प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। यह पहल पक्षियों के संरक्षण और उनकी देखभाल के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related Articles