रामलला प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर बैठक
रामलला प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर बैठक
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2025/01/70cbba61-d04c-4233-a5c0-11252b90c4c4.jpg?v=1736518302)
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : स्थित पाँच पीपल बालाजी धाम में श्री राम की प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से आगामी 22 जनवरी को रामलला प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगाँठ को सफल बनाने के लिए विस्तृत विचार विमर्श किये गए । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मन्दिर पुजारी लीलाधर नाथ ने बताया कि इस वर्षगाँठ की सफलता के लिए सामूहिक सहभागिता महत्वपूर्ण है । साथ ही संयोजक मनोज सैन ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 9.15 बजे विशाल कलश यात्रा के साथ श्री राम झांकी निकाली जाएगी । जो गाँव के मुख्य रास्तो से होते हुए मन्दिर प्रागण में सम्पन्न होगी ।इस दौरान उक्त कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को मध्यनजर रखते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ।
शाम को होगा महायज्ञ व हवन
मन्दिर पुजारी के अनुसार कलश यात्रा के समापन के बाद शाम 5.15 बजे से हवन व महायज्ञ होगा । जिसमें गॉव के विवाहित जोड़े आहुतियां देगे व रात्रि कालीन महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा ।
ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान मन्दिर प्रागण में उपस्थित कार्यकर्ता विक्रम सिंह शेखावत, चिमनाराम धुवां, शिशपाल सिलायच, सुभाष रेप्सवाल, रणजीत सिंह शेखावत, कैलाश हलवाई, रोहिताश पटवारी, रणजीत सिंह शेखावत, सुनील थालौड़, राजू चारण, पवन गुरी, राकेश योगी, योगेश, मुकेश योगी, रोहिताश सामरिया, संदीप, बाबूलाल जांगिड़, पवन मैकेनिक, नवीन चारण व संजय सैनी आदि उपस्थित थे ।