स्नेहा ने जीता मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ नेशन का खिताब
स्नेहा ने जीता मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ नेशन का खिताब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : तिलोका का बास निवासी स्नेहा चौधरी ने मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ नेशन फेस ऑफ नोर्थ का खिताब जीता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्लैमर गुड़गांव द्वारा दिल्ली के एक होटल में किया गया था। जिसमें देशभर से चुनी हुई 150 प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया। स्नेहा एयरलाइंस कंपनी में फ्लाइट मैनेजर है।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता महिलाओं के उनके व्यक्तिव, आत्मविश्वास और समाज में योगदान का पहचानने का एक मंच प्राप्त करवाता है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित करता है। स्नेहा के जीत के बाद तिलोका का बास व ससुराल बनाथला सीकर में जश्न मनाया गया।