डॉक्टर रवि अग्रवाल की अंतिम यात्रा में उड़ा जन सैलाब सभी धर्म के लोगों ने दि श्रद्धांजलि
डॉक्टर रवि अग्रवाल की अंतिम यात्रा में उड़ा जन सैलाब सभी धर्म के लोगों ने दि श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में ब्लड बैंक इंचार्ज एवं राजस्थान में ब्लड बैंक चूरू को प्रथम स्थान पर लाने वाले डॉक्टर रवि अग्रवाल जो सरल सौम्य स्वभाव के धनी थे। आपके द्वारा रक्तदान शिविरों में अच्छा मोटिवेशन रहता था । उनकी अचानक देहांत की खबर से शहर में वज्रपात सा हो गया शहर वासियों ने व अस्पताल स्टाफ ने अंतिम यात्रा में भाग लिया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। एवं परिजनों को इस व्रज पात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।