नीमकाथाना जिला हटाने का विरोध जारी:युवाओं ने खेतडी मोड़ पर जलाए टायर, भाजपा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
नीमकाथाना जिला हटाने का विरोध जारी:युवाओं ने खेतडी मोड़ पर जलाए टायर, भाजपा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले को रद्द करने के बाद अब लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। देर शाम को सैकड़ो युवाओं ने खेतड़ी मोड़ पर टायर जला कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
नीमकाथाना जिले को रद्द करने के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। खेतड़ी मोड़ पर सैकड़ो युवाओं ने देर शाम को टायर जलाकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महेंद्र बिरजानिया और शीशपाल भाकर ने बताया की सरकार ने नीमकाथाना जिले को हटाकर एक है हठधर्मिता अपनाई है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने नीम का थाना जिले को यथावत नहीं रखा तो जल्द ही उग्र आंदोलन होगा। शीशपाल भाकर ने कहा कि सरकार ने नीम का थाना जिले के विकास को रोका है सरकार नीमकाथाना जिले पर निर्णय नहीं ले रही है अगर जल्द ही सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो युवा बर्दाश्त नही करेंगे और ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। हीरानगर सरपंच सुरेश खैरवा ने बताया कि सरकार ने ईगो दिखाकर नीमकाथाना जिले को हटाया है, सरकार अपना जल्द ही फैसला बदल ले नहीं तो नीमकाथाना की जनता एक नई रणनीति बनाकर तैयार कर ली है और 13 जनवरी को नीमकाथाना को रामलीला मैदान में विशाल जनसभा होगी उसके बाद आंदोलन शुरू होगा।
यह रहे मौजूद
इस दौरान महेन्द्र बिजारणियां, शीशपाल भाकर, सरपंच सुरेश खैरवा, बलवीर खैरवा, लोकेश बिजारणियां, नरेंद्र नटवाडिया, देवेंद्र बिजारणियां, हंसराज पटेल, सुभाष गुर्जर, उमेश दिवाच, गोपाल स्वामी, दयानन्द भाकर, कैलाश गुर्जर, संदीप चौधरी साहित सैकड़ों युवा शामिल हुए।