[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में शीतलहर के कारण 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में शीतलहर के कारण 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित

झुंझुनूं में शीतलहर के कारण 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित

झुंझुनूं :  जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया है। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किया। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मुख्य बिंदुः 1. यह अवकाश केवल विद्यार्थियों पर लागू होगा। 2. विद्यालयों का शेष स्टाफ सामान्य रूप से कार्य करता रहेगा। 3. सभी विद्यालय प्रमुखों को आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 4. यदि कोई विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो संबंधित संस्था के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। सावधानी बरतने की अपीलः जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए पर्याप्त सावधानी बरतें। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और बाहर जाने से बचने की सलाह दें।

Related Articles