[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में DYFI का 19वां सम्मेलन:वक्ता बोले- भाजपा दोगला व्यवहार कर रही, सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को लेकर आंदोलन करेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में DYFI का 19वां सम्मेलन:वक्ता बोले- भाजपा दोगला व्यवहार कर रही, सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को लेकर आंदोलन करेंगे

सीकर में DYFI का 19वां सम्मेलन:वक्ता बोले- भाजपा दोगला व्यवहार कर रही, सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को लेकर आंदोलन करेंगे

सीकर : भारत की जनवादी नौजवान सभा सीकर का 19वां तहसील सम्मेलन सीकर के कॉमरेड किशन सिंह ढ़ाका भवन में हो रहा है। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं व नौजवानों ने सबसे पहले CPI(M) के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री कॉमरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य, केरल के कॉमरेड कोडियारी बालकृष्णन, सुनित चोपड़ा, कॉमरेड हरदेवा राम ढ़ाका के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में मौजूद संगठन के पदाधिकारी।
बैठक में मौजूद संगठन के पदाधिकारी।

वक्ताओं ने कहा- देश में मोदी सरकार की पूंजीवाद समर्थित आर्थिक नितियों के कारण मंहगाई और बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है। तमाम सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। जिससे बेरोजगार नौजवानों को 8-10 हजार रुपए में प्राइवेट सेंटर या संविदा/ठेके पर काम करने को मजबूर हैं। युवा रोजगार के अभाव में भटकाव की स्थिति में फंसा हुआ है।

बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

जनता के साथ दोगला व्यवहार किया

जिला महासचिव जयप्रकाश पूनियां ने कहा- राजस्थान बेरोजगारी दर के हिसाब से दूसरे स्थान पर है, फिर भी नई सरकार के 13 महीने निकल जाने के बाद भी एक नई भर्ती की घोषणा नहीं कर पाना नौजवानों के साथ बड़ा विश्वासघात है। साथ ही सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला निरस्त कर राज्य सरकार ने शेखावाटी क्षेत्र की आम जनता के साथ दोगला व्यवहार किया है।

राज्य में भाजपा की सरकार समाज के हर हिस्से में अपना साम्प्रदायिक ऐजेंडा लागू करने का काम कर रही है। प्रदेश में गौ रक्षा के नाम पर हत्या करना आम बात हो गई है। राज्य सरकार मजदूर, किसान, नौजवान और विद्यार्थियों का आर्थिक शोषण कर कमर तोड़ने का काम कर रही है। शेखावटी क्षेत्र में चोरी, डकैती, नकबजनी, हत्या सहित संगठित अपराधों में लगातार वृद्धि हुई है एवं पुलिस द्वारा उनकी रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है। वक्ताओं ने कहा- युवाओं व सीकर संभाग, नीमकाथाना जिला रद्द करने के मुद्दे को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles