[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक में शराबबंदी, दहेज प्रथा व फिजूलखर्ची बंद करने का प्रस्ताव पारित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक में शराबबंदी, दहेज प्रथा व फिजूलखर्ची बंद करने का प्रस्ताव पारित

राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक में शराबबंदी, दहेज प्रथा व फिजूलखर्ची बंद करने का प्रस्ताव पारित

चिड़ावा : निकटवर्ती गांव घण्डावा में राष्ट्रीय जाट महासंघ के झुंझुनूं जिला उपाध्यक्ष सुबेदार विरेन्द्र सिंह कोठारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ विरेन्द्र क्यामसरिया को भेजा गया। प्रस्ताव में सर्वसहमति से फैसला लिया गया कि शादीयों में होने वाले फिजूलखर्ची को बंद करते हुए शराबबंदी को पूर्ण रूप से बन्द की जाये।

इसी समय जिला उपाध्यक्ष सुबे. विरेन्द्र सिंह कोठारी ने बताया कि शादीयों में बेस, ज्वैलरी, टेंट, हलवाई के खर्चे बंद करते हुए गांवों में एक साथ बैठकर के मिलजुलकर के सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किये जाये, जिससे नाममात्र के खर्चे में शादीयां सम्पन्न होंगी ।

इस अवसर पर सरपंच रामेश्वर कोठारी, हव. महावीर प्रसाद, प्रदीप कुल्हरी, ओमप्रकाश कोठारी, लखी जाखड़, धर्मपाल कोठारी, हव. महेंद्र सिंह, सिताराम, सुरेश कुमार, होशियार सिंह जाखड़, नरेश कुमार, प्रेम कोठारी, गुटाराम, अम्मीलाल जाखड़, हरिसिंह कोठारी, नागरमल एवं लोकेश कुमार कुमार उपस्थित थे।

Related Articles