[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कायमखानी छात्रावास कमेटी चूरू के अध्यक्ष बने जब्बार खान अलफखानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कायमखानी छात्रावास कमेटी चूरू के अध्यक्ष बने जब्बार खान अलफखानी

कायमखानी छात्रावास कमेटी चूरू के अध्यक्ष बने जब्बार खान अलफखानी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान कायमखानी महासभा चूरू ‌ द्वारा कायमखानी ‌ छात्रावास मे बैठक संपन्न हुई जिसमें समाज के जिम्मेदारों ने सर्वसहमति से कायमखानी छात्रावास के संचालन और रख रखाव के लिए एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया जिसमें सभी ने सर्वसहमति से जब्बार खान अलफ़खानी को चूरू कायमखानी छात्रावास कमेटी का अध्यक्ष और हाजीज हनीफ खान नसवाण और रमजान खान जोइया को सरंक्षक बनाया गया। जिन्हें जिम्मेदारी सोपी गई कि जल्द कायमखानी छात्रावास चूरू कि कमेटी तैयार करके समाज कि अगली मीटिंग मे पेश करेंगे। आज़ कि मीटिंग मे राजस्थान कायमखानी महासभा चूरू जिलाध्यक्ष मुंशी खान ‌ की अध्यक्षता में हुई जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष रमजान खान जोइया, सचिव सलेमुदिन खान रुकनखानी, हाजी हनीफ खान नसवाण, इक़बाल खान, जावेद खान‌ एडवोकेट, अकरम खान‌ अल्फखानी, असलम खान‌ दौलत खानी, अख्तर खान रुकनखानी, महबूब खान नसवाण, अजीज खान पार्षद, जंगशेर खान पिथिसर, आरिफ खान पिथिसर एवं ज़ाकिर खान के के एवं समाज के ‌गणमानजन उपस्थित रहे।

Related Articles